Vehicle Collide Due To Fog In Mathura Yamuna Expressway Accident | Yamuna Expressway Accident

2017-11-11 4

दिल्ली में ठण्ड ने दस्तक देनी शुरू करदी. साथ ही कोहरे ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए. इसी कोहरे की वजह से यमुना एक्सप्रेस वे पर हो गया गंभीर हादसा. बुधवार सुबह मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक के बाद एक कई वाहन टकराए.
ये हादसा मथुरा के मांट और बलदेव थाना क्षेत्रों में हुए. कोहरे के कारण तकरीबन 50 वाहन आपस में टकरा गए. एक हादसे के पश्चातपीछे से आ रहे सभी वाहन भिड़ते चले गए. इस हादसे में किसी के गंभीर रूप से घयल होने की कोई सूचना नहीं है. परन्तु 10 लोगों को हल्की-फुलकी चोटें जरूर आई हैं.
अचानक पड़े इस कोहरे के कारण पुलिस और यातायात की कोई तैयारी भी सामने नहीं आई. लेकिन इस तरह के एक्सीडेंट के बाद अब लोगों को ज्यादा ध्यान से चलने की ज़रूरत है.